जैसलमेर, राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में अप्रत्याशित रुप से पोजिटिव पाई गई 12 महिने के बच्चे को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़े ऐतिहाती प्रबंधो के बीच जोधपुर रैफर किया गया है।
पोकरण क्षेत्र में इतने छोटे बच्चे के कोरेना पोजिटिव आने की यह पहला मामला हैं। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि पोकरण कस्बे में एक घर में 12 महिने के बच्चे की कोरेना रिपोर्ट पोजिटिव आई थी उसके बाद चिकित्सा विभाग एवं डॉक्टरो से सलाह मशविरा के बाद बच्चे को कड़े ऐतिहात प्रबंधो के बीच मंगलवार देर शाम जोधपुर भिजवाया गया हैं।
उन्होंने बताया कि साथ में बच्चो का एक विषेषज्ञ डॉक्टर भी भिजवाया गया हैं, हालांकि उसकी माता कोरेना नेगिटिव हैं चूंकि बच्चा छोटा हैं, ऐसे में माता का साथ रहना जरुरी हैं, उसको देखते हुवें उसकी माता को भी जोधपुर पूरे ऐतिहात प्रबंधो के साथ भेजा गया हैं। रास्ते में डॉक्टर की सलाह अनुसार उसे सप्लीमेंट फूड दिये जायेंगे।
उन्होने बताया कि पोजिटिव बच्चे की फेमिली में जुटाई गई हिस्ट्री में पता चला हैं कि इसका चाचा कोरेना पोजिटिव हैं और उसका इलाज जोधपुर में चल रहा हैं जबकि माता एवं पिता दोनो कोरोना नेगिटिव हैं।