लॉक डाउन मे अन्न संकट से जूझ रहे गरीबों के लिये, राहुल गांधी ने उठायी आवाज
April 15, 2020
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉक डाउन के कारण अन्न संकट से जूझ रहे गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए आपातकालीन राशन कार्ड जारी करने की अपील की है।
श्री गांधी ने आज देर रात ट्वीट किया कि देश में सरकार के पास किसी चीज की काेई कमी नहीं है। गोदामों में राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लॉक डाउन में जो गरीब अन्न की किल्लत झेल रहे है उनको सार्वजनिक वितरण प्रणाली-पीडीएस के तहत इन कार्डो के माध्यम से राशन दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकालीन राशन कार्ड जारी किए जाएँ। ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं। लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के पीडीएस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं। अमानवीय।”