यूपी का एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त ? पीलीभीत के बाद ये है दूसरा जिला?
April 16, 2020
लखनऊ , उत्तर प्रदेश मे पीलीभीत के बाद एकऔर जिला कोरोना मुक्त हो गया है ?शाहजहांपुर में गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में थाईलैंड के जमाती की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने यहां बताया कि अब शाहजहांपुर जिला पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया है। गत तीन अप्रैल को यहां एक मदरसे से थाईलैंड के रहने वाले जमाती में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
गौरतलब है कि सदर बाजार क्षेत्र के अंटा चौराहा स्थित मदरसे से गत दो अप्रैल को नौ विदेशियों समेत 13 लोगों को आइसोलेटेड कराया गया था। जांच में थाईलैंड का नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसे बरेली भेज दिया गया था । साथ ही मदरसे के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे को भी सील कर दिया गया था ।
आज थाईलैंड के रहने वाले जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी थाईलैंड के आठ नागरिकों के पासपोर्ट जब्त करके उन्हें क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है।