नई दिल्ली, भीम आर्मी के चीफ व आजाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर हमला बोला है।
चंद्रशेखर ने ट्वीट कर बीसीसीआई के सचिव जय शाह से सवाल किया है। चंद्रशेखर ने कहा है कि अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI सेक्रेटरी हैं। BCCI ने फैसला लिया है की चीनी कंपनी VIVO देश में होने वाले आईपीएल की मुख्य प्रायोजक रहेगी और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी। जय शाह के लिए देश पहले है या पैसा?
दरअसल, 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद देश में चीन उत्पादों और कंपनियों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है। जबकि चीन की कंपनी वीवो आईपीएल के आयोजन की स्पोसंर कंपनी है।
अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI सेक्रेटरी हैं। BCCI ने फैसला लिया है की चीनी कंपनी VIVO देश में होने वाले आईपीएल की मुख्य प्रायोजक रहेगी और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) June 19, 2020
जय शाह के लिए देश पहले है या पैसा?
इसी को आधार बनाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जय शाह के लिए देश पहले है या पैसा?’
चंद्रशेखर ने अपने दूसरे ट्वीट में सेना भर्ती पर अपनी राय जाहिर की है। वह लिखते हैं, ‘हमारा देश संकट काल में है सरकार तुरन्त सैनिकों की भर्ती शुरू करे। भीम आर्मी अपने एक लाख जवानों को सेना में शामिल होने के लिए भेजेगी। हमारे लोग सीमा पर सबसे आगे खड़े होंगे। इतिहास में सबसे ज्यादा देशभक्त साबित हुई चमार रेजिमेंट भी तुरन्त बहाल की जाये।’
हमारा देश संकट काल में है सरकार तुरन्त सैनिकों की भर्ती शुरू करे। भीम आर्मी अपने एक लाख जवानों को सेना में शामिल होने के लिए भेजेगी। हमारे लोग सीमा पर सबसे आगे खड़े होंगे। इतिहास में सबसे ज्यादा देशभक्त साबित हुई चमार रेजिमेंट भी तुरन्त बहाल की जाये।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) June 19, 2020