बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी पाने वाले दो प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात छह व्यक्तियों का कागजात फर्जी पाया गया है यह लोग दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे थे। अभिलेखों की जांच पड़ताल में इन लोगों का अभिलेख फर्जी पाया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा फर्जी पाए गए अध्यापकों सतीश प्रसाद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा सेमर ब्लाक बनकटी, विपिन कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कटवा बिकाया विकासखंड गौर, प्रियंका चौधरी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय काबरा खास ब्लॉक कुद्रह बस्ती, राणा प्रताप सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर ब्लाक,ध्रुव नारायण सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बढ़िया शारद, मालती पांडे प्रधानाध्यापिका बड़हर कला प्राथमिक विद्यालय विकासखंड हरैया को बर्खास्त कर दिया गया है।