Breaking News

देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर हुई अब इतने प्रतिशत ?

देश में कोरोना रिकवरी दर 60.86 प्रतिशत

नयी दिल्ली , देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 60.86 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 60.86 प्रतिशत हो गयी है और कोविड-19 जांच की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गयी है।

देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,57,135 सक्रिय मामले हैं और 4,34,734 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण मुक्ति दर 60.86 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 15,350 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त मरीजों और सक्रिय मामलों का फासला बढ़कर अब 1.70 लाख के पार हो गया है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाली लैब की संख्या भी लगातार बढ़कर 1,105 हो गयी है ।