नयी दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने राजधानी में कोरोना संक्रमित रोगियों के आवागमन के आसान और सुरक्षित तथा आरामदायक साधन उपलब्ध करवाने के लिए चौबीसों घंटे मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरु की है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यूनीवार्ता को बताया कि पहले चरण में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस 12 एम्बूलैंस को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि कोरोना संक्रमित रोगी आपातकाल परिस्थितियों में तत्काल परिवहन सुविधा ग्रहण कर सकें।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगी अस्पताल में आपातकाल सुविधा के अतिरिक्त सामान्य चैकअप, डायलिसिस, कीमोथैरेपी सहित अन्य आपदाओं में इस एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह एम्बूलैंस सेवा गुरुद्वारा नानक प्याऊ, गुरु हरगोबिन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेशन टैक्नालोजी हरगोबिन्द एन्कलेव, गुरुद्वारा मोती बाग तथा गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल हरिनगर परिसरों में तैनात की गई है। इन एम्बुलेंस की सेवा के लिए रोगी सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 9891403828/9953086923 पर डायल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग से फोन नंबर स्थापित किए गए हैं। पश्चिमी दिल्ली के रोगी 9811992175/9818676757, पूर्वी दिल्ली के रोगी 9899511581/8527154302 दक्षिण दिल्ली के रोगी 8010471440/9953333307 तथा उत्तरी दिल्ली के रोगी 9868741345/8587944794 पर काॅल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी एम्बुलेंस को कोरोना आपदा प्रबन्धकों से जुड़े उपकरणों से सज्ज्ति किया गया है तथा सभी ड्राईवरों को मास्क, सैनिटाइजर के अलावा सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त सफाई के उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।