Breaking News

आंदोलन जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा – अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली, तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान इन कृषि काननू को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन के दौरान कई किसानों की जान भी चली गई। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस आंदोलन में जान गंवाने वाले वाले किसानों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी और पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

अभी तक तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार की बातचीत अब तक बेनतीजा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चिंता जताई है। हालांकि सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह गतिरोध समाप्त होगा।