नरसिंहपुर में कोरोना के 42 नए मामले आए

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच 42 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1548 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात 101 व्यक्तियों की सूची जारी की गई जिसमें 59 निगेटिव और 42 संक्रमित सामने आए है। अभी कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 1548 हो चुकी है, जिसमें से 1049 स्वस्थ्य हो गए है। आठ की अब तक मौत हो चुकी है तथा वर्तमान में 491 एक्टिव मरीज है।

जिले में कोरोना संक्रमण थम नही पाने से हर दिन एक्टिव केस बढ़ रहे है, जिसके चलते रहवासी की चिंताएं बढ़ गयी है। वहीं, संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने स्वेच्छा से लाॅकडाउन करते हुए अपनी अपनी दुकानों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button