पाली, राजस्थान में पाली जिले के गुडा इंडला थाना क्षेत्र में आज एक मिनी ट्रक पलटने से दो महिलाओं और दो बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि दस अन्य घायल हो गये।
थानाधिकारी चंद्रसिंह भाटी ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के सादड़ी इलाके के मूर्तियां बनाने वाले श्रमिक महिलाओं और बच्चों सहित मिनी ट्रक से दिल्ली से प्रतापगढ़ आ रहे थे। सुबह सांडेराव से पहले कीरवा के निकट अचानक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य 13 घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक महिला दरिया, और दो बच्चियों तवनी और पूजा ने दम तोड़ दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
उधर सूत्रों ने बताया कि इस मार्ग पर कीरवा के निकट फोरलेन पर एक तरफ के रास्ते पर मरम्मत कार्य चल रहा था जिससे दूसरी तरफ खुले मार्ग पर दोनों तरफ के वाहनों को आना-जाना किया हुआ है।