Breaking News

जम्मू कश्मीर भाषा विधेयक पर बोले शाह, लोगों का सपना सच हुआ

जम्मू कश्मीर भाषा विधेयक पर बोले शाह, लोगों का सपना सच हुआ

नयी दिल्ली , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा (संशोधन) विधेयक के लोक सभा में पारित होने से वहां के लोगों का बहुप्रतिक्षीत सपना सच हो गया है।

विधेयक के पारित होने के बाद श्री शाह ने सिलसिलेवार टि्वट करते हुए कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक विधेयक से वहां के लोगों का लंबे समय से प्रतीक्षित सपना सच हो गया है। उन्होंने कहा , “ कश्मीरी, डोगरी, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी अब जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषाएँ होगी। इस अभूतपूर्व विधेयक के माध्यम से ‘गोजरी’, ‘पहाड़ी’ और ‘पंजाबी’ जैसी प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए विशेष प्रयास किया जाना भी प्रस्तावित है। साथ ही इस बिल से जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति तथा भाषा अकैडमी जैसे अन्य वर्तमान संस्थागत ढाँचे को सुदृढ़ किया जाएगा।”

एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा , “ यह बिल जम्मू-कश्मीर की संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कटिबद्धता को दर्शता है, इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों को विश्वास दिलाता हूँ कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के गौरव को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।”

उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने आज ही इस विधेयक को पारित किया है।