Breaking News

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र स्थापना को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का काम और भविष्य में विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है।

श्री मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास का परिणाम दिखने लगा है।

उन्‍होंने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्परिसीमन के लिए आयोग का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।

श्री मोदी ने कहा कि लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। एक तरफ वहां आधुनिक अवसंरचना का निर्माण हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है।