Breaking News

हड़ताल पर अंकुश लगाने के लिए कायदे कानून बना रही है बीसीआई

नयी दिल्ली,  भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) वकीलों की हड़ताल एवं अदालतों के बहिष्कार पर अंकुश लगाने के लिए कायदे कानून तैयार करने का प्रस्ताव कर रही है।

बीसीआई के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ को यह जानकारी दी।

श्री मिश्रा ने बताया कि इस बारे में सभी बार काउंसिल के साथ बैठक आयोजित की गयी है।

खंडपीठ वकीलों की हड़ताल और अदालतों के बहिष्कार को लेकर स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई कर रही थी।

श्री मिश्रा ने कहा, “बीसीआई की एक बैठक सभी बार काउंसिल के साथ हुई है। हमने बिना उचित कारण के हड़ताल करने वाले और अदालतों का बहिष्कार करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नियम बना रहे हैं।”

बीसीआई के इस रुख के बाद खंडपीठ ने सुनवाई यह कहते हुए स्थगित कर दी कि बीसीआई खुद ही इस मामले का निदान कर रही है।