अंबाजी, गुजरात के विश्व प्रसिद्ध यात्राधाम आद्यशक्ति पीठ अंबाजी में चैत्री नवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिन ‘श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव’ का आयोजन किया गया है।
राज्य सरकार, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड तथा श्री आरासुरी अंबाजी देवस्थान ट्रस्ट के उपक्रम से इस ‘श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा’ का आयोजन किया गया है। जूनागढ स्थित गिरनार की हरित परिक्रमा की परम्परा की भाँति अंबाजी में यह परिक्रमा आरंभ होने जा रही है।
आद्यशक्ति धाम के दर्शन को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब एक ही स्थान पर एक साथ 51 शक्तिपीठों के दर्शन का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस परिक्रमा के प्रारंभ अवसर पर यानि 8 अप्रैल शुक्रवार को शाम अंबाजी धाम पहुँचेंगे और आद्यशक्ति अंबा का पूजन-अर्चन करेंगे। श्री पटेल इस अवसर पर अंबाजी गब्बर में 13.35 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित लाइट एण्ड साउण्ड शो का लोकार्पण करेंगे। वे कोटेश्वर महादेव मंदिर में तीन करोड़ की लागत से होने वाले नवीनीकरण कार्यों तथा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे। वे गब्बर स्थित सांस्कृतिक विलेज का उद्घाटन तथा अंबाजी मंदिर की अत्याधुनिक वेबसाइट और गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण करेंगे।
त्रिदिवसीय श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव के अंतर्गत 8 अप्रैल को सुबह 6 से 7 बजे तक पुजारियों तथा संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में स्थित सभी मंदिरों की मूर्तियों की प्रक्षालन विधि की जाएगी। इसके बाद सुबह 7 से 11 बजे तक शोभायात्रा/ज्योतियात्रा तथा परिक्रमा यात्रा आयोजित होगी।
आदिवासी आश्रमशाला-अंबाजी की 51 बेटियों द्वारा गब्बर गेट सर्किल से गब्बर प्रवेश द्वार तक कलश यात्रा तथा धार्मिक उत्सव सेवा समिति द्वारा गब्बर की चोटी पर से माताजी की ज्योत लाकर सभी मंदिरों में ज्योत अर्पण कार्यक्रम के साथ परिक्रमा का प्रारंभ होगा। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अखिल भारतीय नागर परिषद् तथा समग्र गुजरात नागर परिषद् (महामंडल) द्वारा 51 शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में स्थित कुल 5 यज्ञशालाओं में विभिन्न प्रकार के यज्ञ किए जाएँगे। सुबह 10 से शाम चार बजे तक बनासकाँठा ज़िले की विभिन्न मंडलियों द्वारा भजन/सत्संग कार्यक्रम आयोजित होंगे। सायं 6.30 बजे आरती के दौरान महाभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा के दूसरे दिन यानि नौ अप्रैल को सुबह नौ बजे से दूसरे दिन सुबह नौ बजे (24 घण्टों) तक अखिल ब्रह्मांड माँ बहुचर आनंद गरबा मंडल ट्रस्ट-अहमदाबाद के 646 मंडलों द्वारा आनंद गरबा की अखंड धुन की जाएगी। सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में स्थित सभी मंदिरों में ध्वजा अर्पण तथा परिक्रमा आयोजित होगी। सुबह नौ से शाम 5 बजे तक अखिल भारतीय नागर परिषद् तथा समग्र गुजरात नागर परिषद् (महामंडल) द्वारा 51 शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में स्थित कुल 5 यज्ञशालाओं में विभिन्न प्रकार के यज्ञ किए जाएँगे तथा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बनासकाँठा ज़िले की विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भजन/सत्संग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 10 अप्रैल को सुबह नौ से अगले दिन सुबह नौ बजे (24 घण्टों) तक अखिल ब्रह्मांड माँ बहुचर आनंद गरबा मंडल ट्रस्ट-अहमदाबाद के विभिन्न मंडलों द्वारा आनंद गरबा की अखंड धुन का समापन कर श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में पालखी यात्रा आयोजित की जाएगी। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अखिल भारतीय नागर परिषद् तथा समग्र गुजरात नागर परिषद् (महामंडल) द्वारा 51 शक्तिपीठ परिक्रमा मार्ग में स्थित कुल पांच यज्ञशालाओं में विभिन्न प्रकार के यज्ञ किए जाएँगे, जिनमें संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थी शामिल होंगे।