वडोदरा, पश्चिम रेलवे में रतलाम मंडल के मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में सोमवार को मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने से रतलाम-वडोदरा सेक्शन बाधित हो गया जिससे 44 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और 26 गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
वडोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने यहां बताया कि रतलाम मंडल के मंगलमहूड़ी-लिमखेडा सेक्शन में आज करीब 00.48 बजे अप एवं डाउन लाइन पर मालगाड़ी के 16 वैगन डीरेल हो गए, जिसके कारण अप/डाउन लाइन अवरुद्ध हो गयी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। क्रेन और अन्य उपकरणों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि मार्ग बाधित होने के कारण इस मार्ग पर परिचालित की जाने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। 44 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जबकि 26 गाड़ियों को निरस्त किया गया है।