लखनऊ, पान खाने वालों से बैर नहीं, पर सड़कों पर थूका तो खैर नहीं । ये संदेश आज स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में दिया गया और बताया गया कि अब शहर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या गंदगी फैलाने पर जुर्माना भरना होगा।
प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के तहत, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी फैलाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए “गंदगी से आजादी” अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत आज वार्ड शालीमार बाग वार्ड नंबर 37 में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या गंदगी फैलाने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या गंदगी फैलाने के प्रति जागरूक करना है।
जागरूकता टीम ने बताया कि शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान है। निकाय अधिकारी मौके पर ही चालान काट कर इस रकम को वसूलेंगे। दरअसल शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर थूकते हुए पकड़े जाने पर 50 से लेकर 500 सौ रुपये का जुर्माना भरना होगा। मौके पर निकाय अधिकारी ही चालान काट कर इस रकम को वसूलेंगे।
लोग सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे की पीक थूकने से बाज नहीं आ रहे। सड़कों और इनके डिवाइडर के साथ ही चौराहों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पान-गुटखे की पीक थूकने की लोगों की आदत अब भी बनी हुई है। यह पीक कुछ इस कदर थूकी जाती है कि इससे सार्वजनिक स्थानों पर लाल धब्बे बन जाते हैं। यही वजह है कि प्रदेश में थूकने के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत लोगों को यहां-वहां पीक थूकने की बुरी प्रवृत्ति के प्रति जागरूक किया जा रहा है।