समस्तीपुर, बिहार के वित्त,वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन मे शामिल घटक दलों के बीच जल्द ही सीटों का बटवारा तय हो जाना चाहिए।
विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अब कम समय बचा है, इसलिए बिना देरी किये प्रदेश वार (स्टेट वाईज) सीटों के बटवारा इंडिया गठबंधन मे शामिल दलों के बीच तय हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों मे जिन दलों की जैसी मजबूत स्थिति है उसके अनुरूप दलों के नेता आपस मे बैठ कर सीटों का बटवारा प्रदेश वार जल्द कर लें, जिससे सीटों के बटवारें के आधार पर सम्बंधित दल अपने उम्मीदवारों का चयन कर चुनाव प्रचार मे अभी से ही लग जाए।
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल यदि एकजुट होकर लोकसभा चुनाव मे एक उम्मीदवार खड़ा करता है तो देश की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन का हटना तय है। इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष दूर्गेश राय,नगर जदयू की अध्यक्ष शकुंतला वर्मा एवं पूर्व विधायक विधासागर निषाद् समेत अन्य नेता उपस्थित थे।