नई दिल्ली, आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्मदिन है। वे अब 81 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे प्रणब दा को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम ने ट्वीटर पर लिखा, ” राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके जबरदस्त अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ मिला है। मैं उनके स्वास्थ्य और दीर्घायू की कामना करता हूं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 81वें जन्मदिन पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दी बधाई । उन्होंने कहा कि देश ऐसे मार्गदर्शक को पाकर धन्य है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, भारत के राष्ट्रपति को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रणब दा जैसे ज्ञानी और अनुभवी मार्गदर्शक हैं। मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से भी मुखर्जी के 81वें जन्मदिन पर बधाई दी गई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में किरनाहर शहर के निकट स्थित मिराती गांव के एक ब्राह्मण परिवार में कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के यहां हुआ था।