भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान

Australia_team-624x345मेलबोर्न,  आस्ट्रेलिया ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टैस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम में स्पिनर एश्टन एगर की वापसी हुई है जबकि लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्शन इस दौरे से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे। आस्ट्रेलिया को भारत दौरे में 4 टैस्ट मैच खेलने हैं और भारत की स्पिनरों के लिए मददगार पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन ने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा जताया है।

टीम में एगर और स्वेप्शन के अलावा नाथन लियोन तथा स्टीव ओ कीफ पहले से मौजूद हैं। टीम के शीर्ष क्रम में बल्लेबाज शान मार्श हैं जबकि आलराउंडर मिशेल बंधुओं की वापसी हुयी है। टीम में आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया गया है। 16 सदस्यीय आस्ट्रेलिया टीम में जैक्सन बर्ड को जोश हैजलवुड तथा मिशेल स्टार्क के साथ तेज गेंदबाजों में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button