पीएम मोदी ने कहा था, नोटबंदी से नक्सली घटनाए बंद हो जायेंगी… ?- अखिलेश यादव


38 जिलों के डीएम सहित 84 आईएएस, 9 पीसीएस का तबादला, देखिये पूरी सूची
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छत्तीसगढ़ के सुकमा की घटना पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से नक्सली घटनाए बंद हो जायेंगी लेकिन घटनाएं तो बढ़ गई हैं. अखिलेश यादव लखनऊ मे सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
अखिलेश यादव का यह कदम, बढ़ायेगा समाजवादी पार्टी की ताकत
छत्तीसगढ़ के सुकमा की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना दुखद है. उन्होने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से नक्सली घटनाए बंद हो जायेंगी लेकिन घटनाएं तो बढ़ गई हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि तीन साल की सरकार में कितने जवान शहीद हुए, पता लगाएं तो संख्या काफी ज्यादा होगी.
सदस्यता अभियान मे जुटे समाजवादी, पूरा करेंगे अखिलेश यादव का पांच करोड़ का लक्ष्य
38 जवानों को खोने के बाद, सरकार ने सीआरपीएफ को दिया नया महानिदेशक
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जनता को समझाया नही बल्कि बहकाया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी कहती है कि सपा का राज तो गुंडा राज था, लेकिन आपकी सरकार में तो लोग दहशत में है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की परीक्षा है कि वह अपने सांसदों विधायकों पर कार्रवाई करे.





