हजारीबाग। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नगर भवन में दो दिवसीय कला उत्सव कार्यशाला की शुरुआत बुधवार को हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यशाला सह चयन शिविर
में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से जुड़े 30 विद्यालयों के 190 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है।
पहले दिन संगीत, समूह नृत्य के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन नाटय, शिल्प, पेटिंग के कार्यक्रम होंगे। विभिन्न विद्यालयों से आए कलाकारों ने अपने-अपने क्षेत्र के जनजातीय, लोक और परंपरागत कला -नृत्य, संगीत के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। मौके पर हिन्दू उच्च विद्यालय, यदूनाथ बालिका, जिला स्कूल, बिहारी बालिका विद्यालय आदि के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।