Breaking News

शिक्षामित्रों और वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर, सपा ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंटकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को शिक्षामित्रों और वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं के संबंध मे ज्ञापन दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के घर मे सपा जीती, रामवीर उपाध्याय को दिया झटका

यूपी मे चार दिनों मे दूसरा बड़ा रेल हादसा, कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष  अहमद हसन के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के विधायको के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल राम नाईक से भेंटकर ज्ञापन सौंपा और उनसे प्रदेश की गंभीर समस्याओं के समाधान कराने में हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का हुआ निधन, कांग्रेस में छाई शोक की लहर

तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के हक मे दिया, बड़ा फैसला

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि योगी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे लचर पैरवी के कारण शिक्षामित्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है तथा बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जुलाई 2017 से प्राथमिक विद्यालयों मे ताले पड़ें हैं.

शिक्षामित्रों के आंदोलन को अखिलेश यादव ने दी नई ऊर्जा, तो योगी के नहले पर मारा दहला

बड़े राजनैतिक अर्थ हैं, अखिलेश यादव के ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल होंने के

प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिये वर्ष 2016- 17 मे 200 करोड़ का बजट जारी किया गया था. परंतु योगी सरकार द्वारा इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया. जो वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है.

 राज्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, पूर्वमंत्री बलराम सिंह यादव, राजेंद्र चौधरी के अलावा लगभग 30 विधायक शामिल थे। इनमें प्रमुख हैं पारसनाथ यादव, शैलेंद्र यादव ललई, मनोज पाण्डेय, डा0 मधु गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, राम सुन्दरदास, आनंद भदौरिया। प्रतिनिधि मण्डल में इनके अतिरिक्त नफीस अहमद, संतोष यादव ‘सनी‘, राजेश यादव ‘राजू‘, लीलावती कुशवाहा, पुष्पराज जैन, राम जतन राजभर, मो0 फहीम इरफान, अंबरीष सिंह पुष्कर, रफीक अंसारी, जगदीश सोनकर, राकेश प्रताप सिंह, राजकुमार उर्फ राजू यादव, राजपाल कश्यप, हीरालाल यादव, प्रमु नारायण सिंह, आशुतोष उपाध्याय, रणविजय सिंह, परवेज अली, डा0 दिलीप यादव भी शामिल थे।