सपा की जीत को अखिलेश यादव ने बताया सामाजिक न्याय की जीत, मायावती को दिया धन्यवाद
March 14, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनावों मे सपा की जीत पर बसपा अध्यक्ष मायावती सहित सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद देते हुये इसे सामाजिक न्याय की जीत बताया है।
समाजवादी पार्टी के मुख्यालय मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का शुक्रिया, देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में उनकी पार्टी का सहयोग व समर्थन मिला है। उन्होने सपा प्रत्याशियों को समर्थन देने वाले हर दल को भी धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, रालोद, पीस पार्टी , वामपंथी दलों , निषाद पार्टी, विकास पार्टी आदि जितने भी हमारे सहयोगी दल हैं सभी का शुक्रिया।
अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनावों मे दोनों लोकसभा सीटों पर सपा की इस जीत को सामाजिक न्याय की जीत बताया है। उन्होने कहा कि आबादी में जो ज्यादा हों, मेहनत करने वाले हों, दलित -पिछड़े उन्हीं को कीड़े-मकौड़े कह दिया गया।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने कभी खुद को बैकवर्ड नहीं समझा। लेकिन सपा और बसपा के लिए कहा गया कि सांप और छछूंदर का गठबंधन हुआ है। चोर-चोर मौसेरे भाई सहित न जाने क्या-क्या नहीं कहा गया। आखिर में समाजवादी पार्टी को औरंगजेब की पार्टी ही कह दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि गरीब, नौजवानों, किसानों ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ये कहीं न कहीं सामाजिक न्याय की जीत भी है।
समाजवादी नेता ने कहा कि मतगणना के जो आंकड़े आ रहे हैं, वह बता रहे हैं कि दोनों लोकसभा के लाखों लोगों ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस उपचुनाव से राजनीतिक संदेश निकलता है। इस चुनाव में एक मुख्यमंत्री का क्षेत्र था, तो दूसरा उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र था। अगर यहां जनता में इतनी नाराजगी है तो आने वाले समय में परिणाम का अंदाजा लगाया जा सकता है।