अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन ने किया एेसा काम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
May 14, 2018
लखनऊ, समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन यादव ने एक एेसा काम किया जिसको जानकर हैरान रह जायेगें.
अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन यादव के दिल में किसानों और गरीबों के लिए बड़ा सम्मान है. कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन यादव स्कूल की छुट्टी के बाद जब घर वापस लौट रहे थे तब उनका वाहन एक सीएम आवास के नजदीक एक जाम में फंस गया. उन्होंने इसका कारण जानना चाहा तो बताया गया कि एक किसान कर्ज की वजह से आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. उसे बड़ी मुश्किल के बाद पेड़ से उतारा गया है.इसीलिए भीड़ जुटी है.
अर्जुन ने घर पहुंचकर अपने पिता अखिलेश यादव को इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, आप और बाबा मुलायम सिंह यादव हरदम किसानों की खुशहाली की बात किया करते हैं. क्या आपकी पार्टी इस किसान की कोई मदद कर सकती है. बेटे के इस सवाल पर अखिलेश यादव ने तब तो कोई ठोस जवाब नहीं दिया. लेकिन, उन्होंने बेटे को आश्वस्त किया वह किसान की मदद जरूर करेंगे.
किसान के प्रति अर्जुन की फ़िक्र ने अखिलेश यादव को भी इस ओर ध्यान देने पर मजबूर कर दिया.अर्जुन ने पिता अखिलेश से सवाल किया और किसान की मदद के बारे में जानना चाहा. तब बेटे जिद के बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को संबंधित किसान के बारे में पता करने के लिए कहा. मालूम हुआ कि आत्महत्या का प्रयास करने वाला किसान ललितपुर के ग्राम बछलापुर निवासी रामराज कुशवाहा है.
ललितपुर की सपा इकाई ने रिपोर्ट भेजी कि किसान वाकई गरीब है. और कर्ज के बोझ तले दबा है. उसे सरकारी आश्वासन के बाद घटना के दिन पेड़ से तो उतार लिया गया था लेकिन अब तक उसको कोई सरकारी मदद नहीं मिली. उसके हालातों में अब तक कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद अखिलेश यादव ने किसान रामराज को ललितपुर से लखनऊ बुलाया और सपा पार्टी कार्यालय में दो लाख रुपयों की मदद पार्टी फंड से दी गयी. इसके अलावा आगे कर्ज न लेने और बच्चों को पढ़ाने की भी सलाह दी गयी. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने बेटे की पहल पर जो फैसला लिया उसकी हर जगह सराहना हो रही है.