नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी ने इस वरिष्ठ नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसपा नेता मो. शहजाद को फिर से पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. यह जानकारी महासचिव सतीश कुमार ने दी.
बसपा नेता मो. शहजाद बेटे की शादी समारोह में मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री के शामिल होने और बंद कमरे में वार्ता को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शहजाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन पर एक बार फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और भाजपा के संपर्क में होने का आरोप लगा है.
जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता में जानकारी दी कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद को पार्टी से निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शहजाद पार्टी को गुमराह करने का काम किया है. वे भाजपा के संपर्क में रहे हैं.उन्होंने कहा कि मोहम्मद शहजाद ने पार्टी का भरोसा तोड़ा है और साथ ही विश्वासघात भी किया है.
पूर्व विधायक को चार साल में तीसरी बार निष्कासित किये गये है. पूर्व विधायक ने हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती से पूर्व की गलतियों की माफी मांगते हुए शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से जुड़ी रणनीति के एक हिस्से में भाजपा ने शहजाद को भी रखा है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और शहजाद की हमेशा से मित्रता रही है. फिर चाहे वह बसपा में रहे हों या वहां से निष्कासित.