Breaking News

भाजपा नेता ने मांगा लखनऊ लोकसभा का टिकट,पत्र लिखकर अमित शाह से कहा,राजनाथ सिंह की जगह मुझे लड़ाएं

लखनऊ, लोकसभा चुनाव के लिए अभी काफी समय बचा है।अब बीजेपी में टिकट दावेदार खुलकर सामने आने लगे हैं।ताजा मामला कभी यूपी सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी नेता ने तो लखनऊ से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का टिकट काटकर खुद को लड़ाने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, आधार के इस्तेमाल को लेकर अहम घोषणा

पोस्ट ऑफिस की स्कीम का उठाएं फायदा, लीजिए 8.5% ब्याज दर…..

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने लोकसभा टिकट के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर लखनऊ से लोकसभा का टिकट मांगा है। अपने पत्र में लिखा है कि राजनाथ सिंह कहीं से भी चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए इस बार उम्मीदवार बदला जाए।आईपी सिंह ने दावा किया है कि मौका मिलने पर वह सौ प्रतिशत जीतेंगे और सीट को पार्टी की झोली में डालेंगे।  इसलिए इस बार उम्मीदवार बदला जाए।बताते चलें कि वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं।

#Me Too की एक और कड़ी,बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने लगाया फिल्म डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप

लखनऊ के 550 होनहार छात्रों ने पपीते से DNA अलग कर बनाया गिनीज बुक में रिकॉर्ड

अपने पत्र में आईपी सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष  से जो ज्रिक किया है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘ मैं 1993-94 में लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी के बैनर पर छात्रसंघ का महामंत्री रहा।1990 से राजधानी में सामाजिक कार्यों में लगा रहता हूं।तब नहीं जानते थे कि एक दिन अटल जी प्रधानमंत्री बनेंगे और सपना साकार हुआ।अटल जी के सहयोग से माननीय कल्याण सिंह की सरकार में मुझे राज्यमंत्री भी बनाया गया था। राज्य मंत्री रह चुके आइपी सिंह ने कहा कि वह तीन दशक से बीजेपी की सेवा कर रहे हैं, इस नाते वह लखनऊ की सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

अब मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में शिवपाल यादव उतारेंगे अपना प्रत्याशी..

‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा-आंकड़े सिर्फ ‘कागजी’,अभियान विफल

बीजेपी नेता आईपी सिंह ने राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुऐ पत्र में कहा है- वर्ष 2001 में जब राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री  बने, तभी से बीजेपी कमजोर होती चली गई। प्रदेश का भाग्य 2014 में बदला और पार्टी की किस्मत बदली जब नरेंद्र मोदी जी को पीएम का उम्मीदवार घोषित किया गया।और आपको (अमित शाह को) यूपी का प्रभारी।आज बीजेपी केंद्र और राज्य की सत्ता पर काबिज है।मैं लगभग तीन दशक से पार्टी और विचारधारा का सिपाही हूं, मुझे लखनऊ संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया जाए, मैं सौ प्रतिशत चुनाव जीतकर दूंगा। मा. राजनाथ सिंह गृहमंत्री हैं। आप कहीं से भी चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए एक राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में लखनऊ से लड़ाने की कृपा करें, और मैं वादा करता हूं कि अटल जी के सपनों को पूरा करूंगा।इसलिए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लखनऊ से मुझे लड़ाने की कृपा करें।

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर, शरद पवार का बड़ा एेलान

अब देश में समाज को तोड़ा जा रहा है, वह भी सरकार द्वारा-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने छात्रसंघ नेताओं को दी बधाई, कहा- छात्रसंघ लोकतंत्र में नेतृत्व की नर्सरी हैं