उर्जित पटेल के अपने पद से इस्तीफ़ा देने पर मायावती ने दिया बड़ा बयान….

नयी दिल्ली, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अपने पद से इस्तीफ़ा देने के फ़ैसले को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि इससे यह साबित होता है कि भाजपा की केन्द्र सरकार की आर्थिक नीति से केवल देश की आम जतना में ही नहीं बल्कि हर संवैधानिक व स्वायत्त संस्था में भी काफी ज्यादा असंतोष व आक्रोश है।

 मायावती ने बयान जारी कर कहा “अब तो स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक आपातकाल लगाने वाले नोटबन्दी के अपरिपक्व फैसले के साथ ही जीएसटी तथा सरकारी बैंकों पर उद्योगपतियों को धन मुहैया कराने आदि की गरीब-विरोधी नीतियों से कोई भी संस्था सहमत नहीं है।”

उन्होंने कहा इसीलिये विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख एक-एक करके इस सरकार से अलग होते जा रहे हैं। यह केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और अहंकारी कार्यप्रणाली को करारा जवाब है।

Related Articles

Back to top button