राहुल गांधी के एक और सीट पर चुनाव लड़ने का, इस पार्टी और मुख्यमंत्री ने किया विरोध
March 31, 2019
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान मे उतरने का केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन समेत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इससे यह संदेश जाता है कि कांग्रेस ,भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि वाम दलों के खिलाफ चुनावी जंग में है।
विजयन ने पत्रकारों से कहा,“ कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि देश की वर्तमान परिस्थितियाें में ऐसा करना सही है क्या? मैं नहीं समझता हूं कि श्री गांधी की केरल में उपस्थिति से कुछ बदल जायेगा, लेकिन केरल से चुनाव लड़कर आप देश को क्या संदेश देना चाहते हैं? ”मुख्यमंत्री ने कहा,“ आप यह संदेश देना चाहते हैं कि केरल में भाजपा नहीं, वाम दल मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। कांग्रेस नेताओं को इसके बारे में सोचना चाहिए।”
माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा,“ राहुल गांधी जैसे उम्मीदवार को केरल से चुनावी मुकाबले में उतारने का मतलब है कि कांग्रेस चुनाव में वाम दलों के मुकाबले चुनावी मैदान में है। इसका हम कड़ा विरोध करेंगे।”
इसके पहले आज कांग्रेस ने राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ ही वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री गांधी अपनी परंपरागत अमेठी सीट से चुनाव लड़ने के साथ ही वायनाड से भी उम्मीदवार होंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस दौरान आरोप लगाया कि भाजपा दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विविधता पर हमला कर रही है और इसे बचाने के लिए श्री गांधी ने उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत में भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है।