फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक को लेकर, सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये निर्णय
April 4, 2019
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक को लेकर दायर याचिका की सुनवाई आठ अप्रैल को करेगा।
याचिकाकर्ता अमन पंवार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया।
इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस फिल्म की रिलीज को टालने का अनुरोध किया।याचिकाकर्ता की दलील है कि लोकसभा चुनावों के दौरान इस फिल्म को रिलीज किये जाने से सत्तारुढ़ दल को फायदा होगा, जबकि अन्य दलों को नुकसान।