सर्कस में ट्रेनर पर जब शेर ने कर दिया हमला, रुक गई देखने वालों की सांसे, देखे वीडियो

नई दिल्ली, अगर आप कभी सर्कस गए हों तो आपने देखा होगा कि सर्कस में कई तरह के प्रोग्राम होते हैं जिनमें आर्टिस्ट होते हैं जो कई तरह की कलाबाज़ियां दिखाते हैं साथ ही कई जानवर भी होते हैं जो अपने नायाब करतबों से सर्कस में आए हुए लोगों का मनोरंजन करते हैं लेकिन कई बार सर्कस में काम करने वाले जानवर बेकाबू हो जाते हैं और ऐसे में स्थिति को काबू ना किया जाए तो हालात बिगड़ सकते हैं और लोगों की जान भी जा सकती है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप….
हाल ही में खोजा गया मानव शरीर का ये अज्ञात अंग,जाने शरीर के उस नए ‘अंग’ के बारे में..
यूक्रेन में एक सर्कस के दौरान भयावह घटना हुई. यहां लुगांस्क स्टेट सर्कस में एक शेर ने अपने ट्रेनर पर ही हमला कर दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस वक्त की है, जब प्रसिद्ध सर्कस ट्रेनर हमादा रिंग में थे. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकत हैं कि किस तरह से शेर ने ट्रेनर पर हमला किया, उसे नोचा और जमीन पर गिरा दिया.
स्मार्टफोन स्क्रीन पर होते हैं टॉयलेट सीट से कई गुना ज्यादा कीटाणु, रिसर्च में खुलासा
इस देश में गायों के लिए बनाए गए शौचालय…
इस दौरान सर्कस का म्यूजिक भी बंद हो गया और वहां मौजूद लोग शेर और ट्रेनर के बीच हो रही इस लड़ाई के दौरान दहशत में थे. हालांकि हमादा खुद को बचाने में सफल रहे. रिंग में 4 शेर थे, लेकिन सिर्फ एक ने ही हमादा पर हमला किया. हमले से पहले हमादा शेर को एक डंडे से दूर करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह अचानक से उन पर झपटा और उन्हें जमीन पर गिरा दिया.
https://www.instagram.com/p/BvZfxBghwXB/?utm_source=ig_embed