ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को, पत्र लिखकर की ये मांग
May 18, 2019
कोलकाता, लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के हस्तक्षेप के बिना स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।
सुश्री बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा, श्पश्चिम बंगाल में कल लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है। चुनाव प्रक्रिया में केंद्र सरकार और केंद्र में सत्तारूढ़ दल के अनावश्यक प्रभाव के कारण राज्य के खिलाफ कई अवैध, असंवैधानिक और पक्षपातपूर्ण फैसले किये गये। परिणामस्वरूप केवल राज्य सरकार और उसके अधिकारियों का ही नहीं बल्कि राज्य के आम लोगाें का भी उत्पीड़न हुआ।
कोलकाता में गत 14 मई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त द्वारा नियुक्त किये गये नये पुलिस आयुक्त ने धारा 144 हटा दी थी। रोड शो बंगाल की संस्कृति और विरासत को नुकसान पहुंचाने तथा राज्य सरकार और यहां के लोगों को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर रची गयी आपराधिक साजिश थी।
उन्हाेंने कहा कि दो सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाना भी न्यायसम्मत नहीं था। इन दोनों पर्यवेक्षकों ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और हमेशा केंद्र सरकार तथा केंद्र में सत्तारूढ़ दल से मिले निर्देश के अनुसार काम करते रहें। चुनाव आयोग को इन सभी मुद्दों से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुश्री बनर्जी ने निर्वाचन आयोग से लोकतांत्रिक संस्थानों और देश के संघीय ढांचे की सुरक्षा तथा विपक्षी दलाें को उचित सम्मान देने की अपील की।