नयी दिल्ली, बालीवुड कलाकार विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है।फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार बी ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री की बॉयोपिक का नया पोस्टर साझा किया। पोस्टर का कैप्शन , 24 मई, देखेंगे मोदी बॉयोपिक, पीएम नरेंद्र मोदी दिया गया है।
निर्माता संदीप सिंह ने ट्वीट किया, उनसे प्रेम करें या नफरत करें, उपेक्षा का सवाल ही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी। यह नया पोस्टर है। जय हिन्द।विवेक ओबेरॉय ने भी नए पोस्टर को साझा किया है। उन्होंने ट्वीट किया पीएम नरेंद्र मोदी, देखेंगे मोदी बॉयोपिक, पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को।
पीएम नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय का लीड रोल है। इसके अलावा वह फिल्म के सह-लेखक भी हैं। फिल्म में श्री मोदी के किशोर जीवन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को फिल्माया गया है। विवेक के अलावा इसमें बोमन ईरानी और जरीना वहाब की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं।