पेट्रोल-डीजल हुआ इतना मंहगा,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान….
July 5, 2019
नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपये सेस लगाने का ऐलान किया है जिससे यह साफ हो गया कि अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही महंगा हो जाएगा. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगने वाला है.
बजट में ऐलान के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. सेस में इजाफे के बाद पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. जबकि डीजल की कीमत में भी 2.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शुक्रवार को 2019-20 के लिए संसद में आम बजट पेश किया. जहां उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये अतिरिक्त सेस लगाने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने अपने 2 घंटे से ज्यादा के भाषण के अंत में पेट्रोल और डीजल पर रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया.
अभी पेट्रोल पर 17.98 रुपये और डीजल पर 13.83 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी है, इसमें एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि इसी तरह रोड और कंस्ट्रक्शन सेस में भी 1 रुपये प्रति लीटर ईजाफा किया गया है.पेट्रोल और डीजल पर केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी टैक्स लगाती हैं, जिसे कीमतें काफी बढ़ जाती हैं. बेस प्राइज पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगाने के बाद लोकल सेल्स टैक्स और वैल्यू ऐडेड टैक्स में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये प्रति लीटर का ईजाफा हो जाएगा, जबकि डीजल में 2.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी.