द्रविड़ एनसीए में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे जिसमें मेंटरिंग, कोचिंग, ट्रेनिंग, खिलाड़ियों को प्रेरित करने,कोचों तथा सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर काम करना शामिल है। पूर्व भारतीय कप्तान साथ ही राष्ट्रीय पुरूष और महिला क्रिकेट टीमों के कोचों तथा भारत , ए अंडर-19 और अंडर 23 टीमों के कोचों के साथ भी मिलकर काम करेंगे ताकि ट्रेनिंग के अहम पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके।
भारत की सभी जूनियर टीमों के विकास और उनकी गतिविधियों पर भी द्रविड़ नज़र रखेंगे और महिला तथा पुरूष सीनियर टीमों के कोचों को टीम से जुड़ी अहम जानकारियां देंगे। बीसीसीआई ने द्रविड़ को उनके एनसीए प्रमुख बनने पर बधाई दी है।