पालघर, एकबार फिर भूकंप के आने से लोग सहम गयें है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गयें है।इससे पहले अप्रैल और मई के बीच में भी जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के सूत्रों के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गयी है और भूंकप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।