नई दिल्ली,पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दुल्हन की ड्रेस में एक इस्लामिक धर्मगुरु लोगों को धर्म की शिक्षा देते हैं. नारंगी रंग के दुल्हन की ड्रेस में बड़ी-बड़ी दाढ़ी के साथ अब इस धर्मगुरु की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग धर्मगुरु का मजाक उड़ा रहे हैं.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदाबाद शहर में ये धर्मगुरु लोगों को इस्लाम की शिक्षा देता है. जिस दौरान वह इस्लाम की शिक्षा देता है, उस वक्त वह दुल्हन की वेशभूषा में रहना पसंद करता है. बताया जाता है कि वह जब कभी भी इस्लाम की शिक्षा देने पहुंचता है, उस जगह को शादी के घर जैसा सजाया जाता है. पूरी जगह को देखकर लगता है जैसे किसी की शादी हो रही हो.
सिंध प्रांत में लोगों को इस्लाम की शिक्षा देने वाला ये धर्मगुरु पहले भी रावलपिंडी की रेशम गली में देखा जा चुका है. धर्मगुरु के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग इस धर्मगुरु को पैसे देकर दुआ लेते हैं. धर्मगुरु के पास पहुंचने वाले लोग वहां पर नाचते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखने के बाद अब लोगों ने धर्म गुरु पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपन भी चला रखा है और वह पाकिस्तान की सरकार से इस धर्म गुरु को पकड़ने की भी मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि धर्म के नाम पर ये शख्स लोगों को बहका रहा है.