तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस दिन हो रही है दया बेन की वापसी
September 27, 2019
मुंबई,तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस दिन दया बेन की वापसी हो रही है। खबरों के मुताबिक दिशा शो में वापस आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा की एंट्री नवरात्रि के हफ्ते यानी 29 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होगी।
शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि, फिल्म के प्रोड्यूसर और असित मोदी आखिरकार साथ काम करने के लिए राजी हो गए हैं। खबरें हैं कि दिशा ने प्रोडक्शन हाउस की शर्तों को मान लिया है। बता दें कि इससे पहले ये खबर थी कि प्रोड्यूसर्स और दिशा के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा ने प्रोड्क्शन हाउस की शर्तों को मान लिया है। बता दें कि बीच में खबरें आई थीं कि दिशा शो में वापस नहीं आ रही हैं और अब मेकर्स दया बेन के लिए नया चेहरा ढूंढ रहे हैं।
हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में आपने देखा होगा कि जेठालाल गणेशोत्व के रंगारंग कार्यक्रम में दया को मिस करते हैं। इसके साथ ही वे दर्शकों को हिंट भी देते हैं कि शो में जल्द ही दयाबेन की एंट्री हो सकती है। बता दें कि शो में जब मेकर्स को नई सोनू की एंट्री करानी थी तब भी उन्होंने कुछ इसी तरह का माहौल बनाया था।