नई दिल्ली,मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अचानक सब घबरा गए. राहुल गांधी जब मिनी बस पर सवार थे तो उनसे चंद कदम की दूरी पर ही अचानक आग की लपटें उठीं. एकदम से तो किसी को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ.
दरअसल कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की आरती के लिए तैयारियां की थी. इसी दौरान जैसे ही राहुल गांधी का रोड शो शास्त्री ब्रिज के पार हुआ वैसे ही कार्यकर्ता आरती की थाल लेकर राहुल गांधी के बस की तरफ बढ़े.
इसी दौरान आरती की थाल के पास गुब्बारो के पास आ गई और अचानक गुब्बारों में आग पकड़ गई और गुब्बारे फट गए, जिससे हुई आवाज से एक पल को राहुल गांधी भी चौंक गए. ये धमाका राहुल गांधी से महज कुछ ही फीट की दूरी पर हुआ.