एक महिला क्रिकेटर कोरोना से संक्रमित

कराची, कोरोना वायरस के बाद हाई परफॉरमेंस शिविर से पहले पाकिस्तान महिला टीम की एक क्रिकेटर कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं।

इस शिविर का आयोजन कराची में शनिवार से शुरु होगा। जो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं उनकी पहचान नहीं बतायी गयी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी को एहितायत के तौर पर जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल से बाहर कर दिया गया है।

इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी और खिलाड़ी के सहायक स्टाफ को कोरोना के लक्ष्ण दिखने के बाद एहतियातन जैव सुरक्षा से बाहर कर दिया गया है। पीसीबी ने बयान जारी कर कहा कि टीम के तीन सदस्यों के हालात की बोर्ड का मेडिकल पैनल लगातार जांच करेगा। पीसीबी के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इन तीन सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर यह सदस्य दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं।