हवाई अड्डे पर पकड़ी गई, ड्रोन की एक बड़ी खेप

कस्टम विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने शुक्रवार को बताया, ‘शुक्रवार को दिन के वक्त एक शख्स को ग्रीन चैनल पार करते ही शक के

आधार पर रोक लिया गया।

यह संदिग्ध शख्स हांगकांग से दिल्ली पहुंचा था।’

सूत्र ने बताया कि सामान की तलाशी लेने पर संदिग्ध के पास से बड़ी संख्या में ड्रोन, मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड मिले।

पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी भारतीय टीम, विराट कोहली ने दी ये खास प्रतिक्रिया

केंद्री सरकार के कर्मचारियों को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा…..

आगे की पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध ने कबूला कि वह इससे पहले की खेप में हांगकांग से ही करीब 10 हजार मेमोरी कार्ड भी तस्करी कर

ला चुका था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को जब्त सामान की कीमत 26,25,000 रुपये है।

जब्त किए गए सामान में लगभग 10 हजार मेमोरी कार्ड,  6 एप्पल आईफोन 11 Pro (256 GB), 3 एप्पल आईफोन 11 Pro (64 GB), 4

डीजेआई ड्रोन, 4 एमआई ड्रोन शामिल हैं।’

गिरफ्तर शख्स से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सामान कहां भेजा जाना था,

पहले लाए गए 10 हजार मेमोरी कार्डस का क्या हुआ और ड्रोन्स का इस्तेमाल या फिर सप्लाई कहां होनी थी।

इस राज्य मे मनाया गया रसगुल्ला दिवस, विविध प्रकार के रसगुल्ले किये गये प्रदर्शित

यूपी में योगी सरकार इन जानवरों की नसबंदी काे लेकर चलाएगी बड़ा अभियान

मुलायम सिंह यादव के परिवार मे हुआ बड़ा हादसा, डॉक्टरो की टीम जुटी

योगी सरकार ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर,इनको होगा फायदा

अरे ये क्या हो गया दीपिका पादुकोण को…..