Breaking News

हैवान बने व्यक्ति ने वर्दीधारी अपनी पत्नी की लात घूसों से की पिटाई ,वीडियो वायरल

बदायूँ , उत्तर प्रदेश में बदायूं के मुरादाबाद हाइवे पर सरेआम वर्दी की मर्यादा को एक महिला आरक्षी के पति ने तार तार कर दिया , हैवान बने इस व्यक्ति ने वर्दीधारी अपनी पत्नी की लात घूसों से जम कर पिटाई की जिसका राहगीरों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

पुलिस ने आज यहां कहा कि प्रकरण मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर अलापुर इलाके के कस्बा इस्लामगंज क्षेत्र का है । जहां गुरुवार देर शाम एक बाइक सवार युवक ने पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी को बीच हाइवे पर लात घूसों से जम कर पीटा। महिला आरक्षी की सरेराह पिटाई करने वाला उसका पति था महिला आरक्षी लोगो से बचाने की गुहार लगाती रही तो कभी अपने पति के पैर पकड़ती रही कि उसके साथ मारपीट न करे।

लोगो की भीड़ लग गई लेकिन कोई भी उसको बचाने की हिम्मत तो नही कर सका किन्तु भीड़ में से किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि महिला आरक्षी की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।