रियाध, एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सऊदी अरब के पश्चिमी इलाके में गुरुवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 35 लोगों
की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया के हवाले से पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मदीना क्षेत्र के अल अखल इलाके में एक बस
कई वाहनों से जा टकराई जिसकी वजह से 35 लोगों की जान चली गयी।
उन्होंने बताया कि बस में सऊदी नागरिक समेत एशियाई देशों के नागरिक भी सवार थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब में एक बस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने टि्वटर पर अपने शोक संदेश में लिखा,“सऊदी अरब में मक्का के पास एक बस दुर्घटना की खबर से
दुखी हूं, इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ
होने की कामना करता हूं।”
Back to top button