Breaking News

यूपी में आज वकीलों की बड़ी हड़ताल….

लखनऊ,उत्तर प्रदेश में आज वकीलों की बड़ी हड़ताल है. इस हड़ताल में प्रदेश भर के करीब साढ़े तीन लाख वकील शामिल हो सकते हैं. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल के दौरान प्रदेश भर के वकील कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसके साथ ही वकीलों की हत्याओं का विरोध इस हड़ताल के माध्यम से किया जाएगा.

पानी पीने के बाद खाली बोतल फेंके नहीं, इनको दें, मिलेंगे पांच रुपये….

समुद्र में मिला हजारों साल पुराना मंदिर….

 इस हड़ताल में तहसील से लकर हाईकोर्ट तक के वकील शामिल होंगे. हड़ताल के दौरान वकील अपनी कई मांगें भी रखने वाले हैं. इन मांगों में वकीलों की सुरक्षा के साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग भी शामिल हैं बता दें कि पर्याप्त बजट न मिलने को लेकर भी वकील नाराज हैं. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष 40 करोड़ के बजट का प्रावधान है. इसी तरह की मांगों को लेकर वकील कलम बंद हड़ताल करेंगे और न्यायिक कार्य नहीं करेंगे.

यहां रहेंगे तो मिलेगा मुफ्त में बंगला, लाखों रुपए और नौकरी भी….

पीएम मोदी इस खास मित्र से मिलकर हुए बेहद खुश,शेयर की फोटो,

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में वकील सुशील पटेल की 23 जून और प्रतापगढ़ में वकील ओम मिश्रा की 15 जुलाई को हत्या कर दी गई.
बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि बार-बार समय मांगने के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं दो साल से अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति का बजट नहीं मिला है. वकीलों की हड़ताल को देखते हुए प्रदेश भर की कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

योगी सरकार हर जरूरतमंद तक ऐसे पहुंचाएगी खाना…

इस पालतू कुत्ते को खोजने वाले को मिलेगा फ्लैट, जमीन और वर्कशॉप

यहां पर कूड़ा-कचरा लाओ, और भरपेट खाना खाओ….

इस होटलों में मटन के नाम पर परोसा जा रहा कुत्तों का मांस…..

2 रुपये जमा करने पर मिलेगी 36,000 रुपये की पेंशन….