Breaking News

आखिर अखिलेश यादव नही रोक पाये अपने आपको, कर डाला ये काम ?

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कभी कभी अपनी भावनाओं को नही रोक पातें है  और अपनी सुरक्षा को भी दर किनार कर देतें हैं। ऐसा ही एक घटना आंवला मे घटी।

अखिलेश यादव रामपुर में साइकिल रैली करने के बाद सड़क मार्ग से आंवला पहुंचे। जहां उन्होने जैन समाज के विश्वस्तरीय तीर्थ क्षेत्र  23वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ की ऐतिहासिक तपोभूमि के दर्शन किये। जब वह आंवला-जैन मंदिर पहुंचे तो एक ऐसी घटना घटी कि वह अपनी भावनाओं को नही रोक पाये। वहां पर अखिलेश यादव को देखकर एक बालक बहुत देर से उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह अपने प्रयास मे सफल नही हो पा रहा था।

एकबार उस बालक ने पुरजोर कोशिश की तो एक सुरक्षाकर्मी ने उसे पीछे से पकड़कर खींच लिया। लेकिन ऐसा करने मे उस बालक की शर्ट फट गई। यह दृश्य देखकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  अपने आप को नही रोक पाये और अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुये उन्होने उस बालक को अपने पास बुलाया। घबराये बालक को अखिलेश यादव ने सांत्वना दी । बात यहीं खत्म नही हुई  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नेउसे  एक हजार रुपये दिए और उससे बोले कि नई शर्ट खरीद लेना।

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंवला में पांडवकालीन किले के खंडहरों को देखकर कहा कि रामनगर में इतनी धरोहर है, लेकिन पर्यटन के नक्शे पर कोई रामनगर को नहीं जानता है। अगर आप लोग मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे तो आपके ऐतिहासिक क्षेत्र को हमारी सरकार विकसित करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग यहां से सपा के प्रत्याशियों को जिताएं तो आपका क्षेत्र भी विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने रामनगर के पांडवकालीन किले के खंडहर, भीम गदा, जैन मंदिर को भी देखा।