लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, महागठबंधन से अलग हुई ये पार्टी
March 30, 2019
लखनऊ, लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. निषाद पार्टी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है हम महागठबंधन से अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलग से चुनाव लड़ने और बाकी दूसरे विकल्पों पर पार्टी विचार कर रही है.
निषाद पार्टी का सपा से किनारा करने को महागठबंघन के लिए पूर्वांचल में बड़ा झटका माना जा रहा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है हम महागठबंधन से अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सपा में सम्मान नहीं मिल रहा था. कार्यकर्ता इसे लेकर दुखी थे. अब पार्टी अलग से चुनाव लड़ने के साथ दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही है.
संजय निषाद ने कहा, “अखिलेश यादव ने कहा था कि वह हमारी पार्टी के लिए सीटों की घोषणा करेंगे. लेकिन उन्होंने पोस्टर/पत्र या कहीं पर भी हमारा नाम नहीं लिखा. मेरी पार्टी के कार्यकर्ता, अधिकारी, कोर कमेटी इससे दुखी थे इसलिए निषाद पार्टी ने आज फैसला लिया है कि हम ‘गठबंधन’ के साथ नहीं हैं, हम स्वतंत्र हैं, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते हैं और अन्य विकल्पों की भी तलाश कर सकते हैं. पार्टी अब स्वतंत्र है.