नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को चुनाव को लेकर अहम सलाह दी है. अखिलेश यादव के इस बयान के साथ ही गठबंधन की अटकलें और तेज हो गयी है.
अखिलेश यादव ने कहा, अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में कप जितना चाहती है तो उसे सपा जैसे आक्रामक खिलाड़ियों की जरूरत होगी. अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस तरह से फ्रांस ने कई देशों से अपने खिलाड़ी चुने थे, कांग्रेस और अन्य लोगों को इससे सीखना चाहिए और समाजवादी पार्टी जैसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए जो फ्रंट फुट पर खेल सकती है.’
अखिलेश यादव ने बताया कि कांग्रेस के कमलनाथ और अरुण यादव से उनके अच्छे रिश्ते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान के साथ ही मध्य प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस गठबंधन की अटकलें और तेज हो गयी है. अखिलेश यादव इससे पहले यह ऐलान कर चुके हैं कि अगर गठबंधन नहीं बना तो सपा सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वह मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनावों को लेकर दौरे पर हैं.