Breaking News

बकरीद की बधाई देने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे लखनऊ की ईदगाह

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुस्लिम भाइयो को बकरीद की बधाई देने के लिए ईदगाह पहुंचे।

यहां उन्होंने पहले से मौजूद धर्मगुरुओं से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने बधाई देते हुए सभी के लिए खुशहाली की कामना की।

अखिलेश यादव ईदगाह के इमाम मौलाना खलिद रशीद फिरंगी महली के साथ काफी देर रहे और उन्हे मुबारकबाद दी ।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ईदुलजुहा के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाईयों को बधाई देते हुए कहा है कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग-बलिदान का संदेश देता है।

अखिलेश यादव इसके पहले ईद पर बधाई देने के लिए ईदगाह पर आते रहें है।

लखनऊ मे लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपने घरों में रहकर ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे को बधाई दी। ईदगाह में भी बहुत कम संख्या में लोग मौजूद रहे और कोरोना के बचाव का प्रोटोकाल पालन करते हुए नमाज पढ़ी।