Breaking News

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा, काका गए,अब बाबा जाएंगे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण तक पहुंच चुका है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है।

यूपी सरकार ने कर्फ्यू को लेकर लिया बड़ा निर्णय

एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ जहां समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वहीँ सपा अध्यक्ष भी पलटवार में पीछे नहीं हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पीलीभीत में जनसभा को संबोधित किया।

दिग्गज नेता का हुआ निधन,सपा में छाई शोक की लहर,सीएम ने जताया दुख

अखिलेश यादव ने कहा ‘ये शॉर्टफॉर्म इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि बीजेपी वाले आजकल बहुत शॉर्टफॉर्म बना रहे हैं।उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि ‘अगर काका गए हैं, तो बाबा भी चले जाएंगे। उन्होंने ‘काका’ का मतलब ‘काले कानून’ को बताया। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, कि ‘पैदल-पैदल तो पहले ही कर दिए गए थे। अब चुनाव लड़ने भी अपने घर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान और व्यापारी इस बार बीजेपी को साफ कर देंगे।’

यूपी में चुनाव प्रचार के अजब गजब तरीके, देखकर आप रह जायेंगे हैरान

हमारे किसानों को रात भर रखवाली करनी पड़ रही है खेतों की। हमारे बाबा मुख्यमंत्री का पसंदीदा जानवर लोगों की टक्कर मारकर जान ले रहा है। इसीलिए सपा ने तय किया है कि सरकार बनने पर अगर साँड़ के टक्कर से किसी की जान जाएगी तो उनके परिवार को 5 लाख दिया जाएगा।