सपा-बसपा गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव का अहम बयान..?
March 13, 2018
लखनऊ, सपा-बसपा गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहम बयान दिया है।अखिलेश यादव ने आज एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुये बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन को लेकर भविष्य की रणनीति बतायी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से केवल उपचुनाव के लिये समझौता हुआ था। लेकिन यह आगे भी बढ सकता है बशर्ते भाजपा को हराने के लिये दूसरे दल एकमत हों। यूपी मे हो रहे लोकसभा उपचुनाव के परिणाम आने से पहले अखिलेश यादव के इस बयान को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अखिलेश यादव का बहुजन समाज पार्टी से समझौते को आगे जारी रखने की बात करना यह संकेत है कि सपा-बसपा गठबंधन की बात अब उपचुनाव से आगे बढकर , 2019 के आम लोकसभा चुनाव तक पहुंच गई है। साथ ही यह भी निश्चित है कि लोकसभा उपचुनाव के परिणाम का सपा-बसपा गठबंधन पर कोई असर नही पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा उनके मुस्लिम प्रेम पर सवाल उठाने पर तंज कसते हुये कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह हिन्दू नहीं हैं, लेकिन वह दावे के साथ कहते हैं, मैं भी हिन्दू हूं। बैकवर्ड हिन्दू हूं। बैकवर्ड हिन्दू होने का उन्हें गर्व है। नवरात्रि में नौ दिन व्रत रखूंगा।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सैफई महोत्सव शुरु होने से पहले हनुमानजी की पूजा की जाती है। उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में हर थाने में जन्माष्टमी मनायी जाती थी। उनकी पत्नी हर बृहस्पतिवार व्रत रहती हैं, लेकिन कहा जाता है कि वह हिन्दू ही नहीं हैंं।अखिलेश यादव ने कहा कि हिन्दू होने के लिये क्या भाजपा से प्रमाणपत्र लेना पड़ेगा।