तेहरान, अमेरिका की किसी भी तरह की युद्ध की धमकी को नाकाम करने के लिए, ईरान के सर्वोच्च सुरक्षा बल ईस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर ने कहा है कि वह पूरी तरह तैयार है। आईआरजीसी के प्रमुख मेजर जनरल हौसेन सालामी के हवाले से सरकारी टेलीविजन ने रविवार को एक प्रसारण में कहा कि ईरान इस समय अपनी सरजमीें के नजदीक खतरों का सामना कर रहा है और आईआरजीसी ने इन धमकियों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा कि इसमें काेई दो राय नहीं है कि दुश्मन ईरानी सीमाओं के निकट हैं लेकिन उनमें हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ने की क्षमता नहीं हैं और वे ईरानियों से लड़ने से डरते हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं लेकिन हम युद्ध से डरते भी नहीं हैं। सालामी ने अमेरिकी दबावों का विरोध करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी और यह भी कहा था कि अमेरिका ईरानी प्रतिरोध का सामना नहीं कर सकेगा।
अमेरिकी प्रशासन का मकसद ईरान पर अधिकतम दबाव बनाकर उसे बातचीत के लिए मजबूर करना है। ईरान सरकार का मानना है कि अमेरिका उस पर दबाव बनाकर एक नयी परमाणु संधि के पक्ष में है और इसी रणनीति के तहत वह उसके परमाणु हथियार कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल विकास कार्यक्रम पर रोेेक लगाना चाहता है और उसके इस क्षेत्र में दबदबे को कम करने का भी उसका लक्ष्य है।